जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में सेना और पुलिस ने सर्च ऑपरेशन में मार गिराए 4 आतंकी

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में चल रहे ऑपरेशन में सुरक्षा बलों और पुलिसकर्मियों ने लगभग 4 आतंकियों को मार गिराया है. मिली जानकारी के मुताबिक मारे गए सभी आतंकी विदेशी थे. यह ऑपरेशन सोमवार को गिरफ्तार किए गए तीन सरकारी अधिकारियों से पूछताछ के बाद शुरू किया गया था. जिसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई दो बार की. जिसमें पहली बार सोमवार को और दूसरी बार मंगलवार सुबह की है.

दरअसल आपको बता दें कि मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने सोमवार शाम को ऑपरेशन रोक दिया था, लेकिन फिर देर रात आतंकियों ने दोबारा मूवमेंट शुरू कर दिया. जिसके बाद दोबारा ऑपरेशन शुरू किया गया और मंगलवार सुबह से अब तक करीब 4 आतंकी मारे जा चुके हैं. इसमें राष्ट्रीय राइफल्स, भारतीय सेना का एक विशेष बल और जम्मू- कश्मीर पुलिस शामिल हैं. भारतीय सेना ने 4 आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि कर दी है. एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए भारतीय सेना के अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई ऑपरेशन त्रिनेत्र-II के तहत की गई है, अभी भी पुंछ क्षेत्र में सेना व पुलिस बल तैनात है. पूरे इलाके को सील कर तलाशी ली जा रही है, सेना के मुताबिक इलाके में अभी भी कई आतंकियों के छिपे होने की आशंका है.

About Post Author