KNEWS DESK… केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के पुणे से सेंट्रल रजिस्ट्रार ऑफ कोऑपरेटिव सोसाइटी कार्यालय के डिजिटल पोर्टल की शुरुआत कर दी है. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज यानी 6 अगस्त को पुणे में NCP नेता अजित पवार को लेकर कहा कि आप यहां बहुत देर से आए हैं, यह जगह आपके लिए सही है. अजित पवार पिछले महीने भाजपा और सीएम एकनाथ शिंदे की शिवसेना के गठबंधन में शामिल होकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का हिस्सा बन गए.
दरअसल आपको बता दें कि अमित शाह ने अपने सम्बोधन के शुरुआत में अजित पवार को उपमुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी. कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस और अजित पवार भी मौजूद रहे. अमित शाह ने कहा, ‘मैं पहली बार अजित पवार के साथ मंच पर बैठा हूं. अजित पवार अब सही जगह और सही स्थान पर बैठे हैं. अजित पवार, आपने यहां आने में बहुत देर कर दी. केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि देश में लोगों का सपना था कि उनका घर बने, उनके घर में बिजली आए. एक गरीब के मन में जो भी सपने होते हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 साल में उन सभी को पूरा किया। उन्होंने कहा कि गरीब काम करना चाहता है, लेकिन उसके पास पूंजी नहीं है, इसका जवाब है सहकारिता आंदोलन. सहयोग से समृद्धि का अर्थ है छोटे से छोटे व्यक्ति को अवसर देना. इस मंत्रालय से लोगों को मौका मिलेगा.
सहकारिता आंदोलन में पारदर्शिता- शाह
जानकारी के लिए बता दें कि शाह ने आगे कहा, ‘सहकारिता आंदोलन के लिए हमें पारदर्शिता लानी होगी और जवाबदेही तय करनी होगी. हमने सफलताओं के कई उदाहरण दुनिया के सामने रखे हैं. नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हमने तय किया है कि आने वाले 5 वर्षों में 3 लाख नए पैक्स बनाए जाएंगे. आज सुबह मैंने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से कहा कि महाराष्ट्र को इन योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाना चाहिए. बता दें कि शाह ने बताया कि सहकारी सहकारी डेटा तैयार किया जा रहा है, जिससे पता चलेगा कि किन गांवों में सहकारी आंदोलन नहीं है. इससे युवा जुड़ेंगे. किसानों के बारे में आगे बात करते हुए उन्होंने कहा कि किसान अपने उत्पादों का निर्यात नहीं कर पा रहे हैं. अब मल्टी एक्सपोर्ट कमेटी यह काम करेगी, जिससे किसानों को फायदा होगा। उन्होंने बताया कि अगर आपके पास 2.5 बीघे जमीन है तो आप बीज का उत्पादन कर सकते हैं, पहले यह संभव नहीं था.
‘पीएम ने 5 ट्रिलियन इकोनॉमी का रखा है लक्ष्य’
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्रियों से बात की कि महाराष्ट्र में कोई भी सहकारी चीनी मिल नहीं होनी चाहिए जो इथेनॉल नहीं बनाती हो. उन्होंने कहा, ‘हमने 10 हजार करोड़ का ऐलान किया है, आप भूल जाइए, आप जितना पैसा चाहेंगे हम फाइनेंस करेंगे. मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री ने 5 ट्रिलियन इकोनॉमी का लक्ष्य रखा है, ये बात मैं महाराष्ट्र की सहकारी समिति से कहना चाहता हूं. हमें यह भी तय करना चाहिए कि सहकारी क्षेत्र का लक्ष्य क्या होगा और इसमें उसकी भूमिका क्या होगी.
यह भी पढ़ें…. आचार्य प्रमोद कृष्णण ने धीरेंद्र शास्त्री के छिंदवाड़ा दौरे पर साधा निशाना,कही बड़ी बात