ED Raids: महाराष्ट्र में ED की एंट्री, आदित्य ठाकरे और संजय राउत के करीबियों पर ईडी की छापेमारी

KNEWS DESK-  महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच प्रवर्तन निदेशालय (ED) की एंट्री हो गई है| ईडी ने शिवसेना सांसद संजय राउत को समन भेजा है| राउत को कल पूछताछ के लिए बुलाया है| महाराष्ट्र की सियासत में ईडी की हालिया कार्रवाई से बवाल मचने का अंदेशा जताया जा रहा है| ईडी ने बुधवार (21 जून) को आदित्य ठाकरे और संजय राउत के करीबियों पर छापेमारी की है|

 

 

महाराष्ट्र की सियासत में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के नाम से ही हड़कंप मच जाता है. बीते कुछ सालों में एनसीपी, शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस के कई नेताओं पर ईडी का शिकंजा लगातार कसा है. इस बीच ईडी ने बुधवार (21 जून) को एक बड़ी कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि मुंबई में कई ठिकानों पर ED ने छापेमारी की है. ये छापेमारी उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे के करीबी सूरज चव्हाण के अलावा संजय राउत के करीबी सुजीत पाटकर के यहां होने की जानकारी सामने आई है|

हालांकि, ED की ओर से अभी नामों की पुष्टि नहीं की गई है. कोविड के दौरान लाईफलाईन कंपनी के अन्तर्गत कथित घोटाले के संदर्भ में ED ने मामला दर्ज किया था. आदित्य और राउत के 10 ठिकानों पर ईडी की रेड चल रही है. मुंबई, पुणे सहित कई शहरों में रेड जारी है|

इस घोटाले का है आरोप

कोरोना काल के दौरान मुंबई में कई कोविड सेंटर बनाए गए थे. ऐसा ही एक कोविड सेंटर मुंबई के दहिसर में स्थापित किया गया था| आरोप है कि संजय राउत के बेहद करीबी बिजनेसमैन सुजीत पाटकर ने ये कोविड सेंटर बनाया था. इसके लिए सुजीत पाटकर ने रातोंरात एक कंपनी बनाई. जिसे नाम लाइफ़लाइन हॉस्पिटल मैनेजमेंट सर्विस नाम दिया गया|

जानकारी के मुताबिक, ये कोविड सेंटर 242 ऑक्सीजन बेड वाला था. वहीं, 120 और रेगुलर बेड दहिसर सेंटर में थे. सुजीत पाटकर को इसका कॉन्ट्रैक्ट मिला था. इसे चलाने के लिए जून 2020 में डॉक्टर से करार किया गया और बीएमसी ने कॉन्ट्रैक्ट दे दिया. बताया जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को उनके घर पर छापे के दौरान एक कागज मिला था|

About Post Author