WHATSAPP पर शुरू हुई यह शानदार सुविधा, अब अनजान कॉल से ऐसे मिलेगा छुटकारा

KNEWS DESK-  WHATSAPP का इस्तेमाल  दुनिया भर के लोग करते है हाल ही में WHATSAPP में कई नए फीचर आये है| इस बार मार्क ज़ुकेरबर्ग ने वॉट्सऐप यूजर्स के लिए एक ख़ास फीचर लॉन्च किया है|

 

दरअसल, कंपनी के सीईओ जुकरबर्ग ने यूजर्स के लिए अनजान यूजर्स के लिए Silence Unknown Callers फीचर का एलान किया है। इससे पहले अपने यूजर्स के लिए लॉक चैट फीचर को पेश किया था।इस फीचर में यूजर अपने वॉट्सऐप की सेटिंग से इस फीचर को ऑन कर सकता है |

वॉट्सऐप यूजर के लिए यह फीचर एक अच्छा आप्शन है क्योंकि बहुत सारे यूजर अनजान कॉल्स से परेशान होते थे और अनजान कॉल्स अभी वॉट्सऐप  में बहुत आने लगी थी, अब इस फीचर से  हम अनजान कॉल्स को म्यूट कर सकते है | WHATSAPP का दावा है कि यह फीचर स्पैम, स्कैम और अनजान लोगों की कॉल्स को अपने आप ब्लॉक कर देता है। इन कॉल्स के आने पर मोबाइल की घंटी नहीं बजेगी, लेकिन ये कॉल यूजर्स की कॉल लिस्ट में दिखाई देंगी, क्योंकि हो सकता है कि इनमें से कोई कॉल आपके लिए ज़रूरी हो।

अगर आप एक एंड्रॉयड स्‍मार्टफोन यूजर हैं और अपने फोन में इस फीचर को इनेबल करना चाहते हैं, तो ये स्‍टेप्‍स फॉलो करें। वॉट्सऐप ऐप में सबसे ऊपर दिख रहे तीन डॉट्स पर क्लिक करें। एक छोटी विंडो खुलेगी, जहां सबसे नीचे सेटिंग्‍स का ऑप्‍शन होगा, उस पर क्लिक करें। सेटिंग्‍स में क्लिक करने के बाद आपको प्राइवेसी फीचर पर क्लिक करना है। स्‍क्रॉल करें और नीचे की तरफ कॉल्‍स ऑप्‍शन पर क्लिक करें। यहां आपको Silence Unknown Callers का ऑप्‍शन मिलेगा, इसे इनेबल कर दें।

About Post Author