5 दिवसीय संसद का विशेष सत्र आज से शुरू, लोकसभा में बोल सकते हैं प्रधानमंत्री मोदी

KNEWS DESK-  आज से संसद का विशेष सत्र शुरू हो रहा है। संसद के विशेष सत्र में एक देश एक चुनाव, महिला आरक्षण, समान नागरिक संहिता सहित कई संविधान संशोधन समेत बिल पेश होने की भी अटकलें लगाई जा रही हैं।  जिसपर हंगामा होने के पूरे आसार हैं। ये सत्र पांच दिन यानि आज से 22 सितंबर तक चलेगा, इसमें 5 बैठकें होनी है।

Parliament Five day session start from Monday to be shifted new building  next day - India Hindi News - संसद का विशेष सत्र आज से होगा शुरू, 5 दिन-8  बिल और नए

पहले दिन की कार्यवाही पुरानी संसद में

इससे पहले रविवार को उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने नए भवन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। आज सत्र के पहले दिन राज्यसभा में 75 सालों की संसदीय यात्रा, उपलब्धियां, अनुभव, यादों और सीख पर चर्चा होगी। आपको बता दें कि सत्र की पहले दिन की कार्यवाही पुरानी संसद में ही होगी। इसके बाद 19 सितंबर को नई संसद में कामकाज शुरू हो जाएगा।

19 सितंबर को पुराने संसद में फोटो सेशन

संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, पहले दिन सत्र पुराने संसद भवन में चलेगा। अगले दिन यानी 19 सितंबर को पुराने संसद में फोटो सेशन होगा, फिर 11 बजे सेंट्रल हॉल में एक समारोह होगा। उसके बाद हम नई संसद में प्रवेश करेंगे। नई संसद में 19 को संसद का सत्र चलेगा और 20 से नियमित सरकारी कामकाज होगा।

विशेष सत्र के चार विशेष बिल

संसद के विशेष सत्र के एजेंडे के तौर पर चार बिल की बात कही है। जिसमें मुख्य चुनाव आयुक्त के चयन से जुड़ा बिल, अधिवक्ता संशोधन बिल, पोस्ट ऑफिस बिल, प्रेस एंड रजिस्ट्रेशन ऑफ पीरियोडिकल बिल शामिल है।

मुख्य चुनाव आयुक्त के चयन से जुड़ा बिल

अधिवक्ता संशोधन बिल

पोस्ट ऑफिस बिल

प्रेस एंड रजिस्ट्रेशन ऑफ पीरियोडिकल बिल

About Post Author