पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से 4 की मौत, करोड़ो का नुकसान 

अरवल्ली, गुजरात के अरवल्ली जिले में स्थिति पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई. आग लगने की वजह से फैक्ट्र में मौजूद चार मजदूरों को मौत हो गई है. जिनमें से 5 मजदूरों को बचा लिया. देखते देखते आग ने विकराल रूप लिया. फैक्ट्री से पांच किलोमीटर दूर भी धुआं दिखाई दे रहा है. फायर ब्रिगेड की टीम बचाव कार्य में जुटी हुई है.

 

गुजरात के अरवल्ली जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई है. बताया जा रहा है कि चार मजदूर इसमें जिंदा जल गए हैं. पांच मजदूरों को बचा लिया गया है. आग ने इतना विकराल रूप ले लिया है कि पांच किलोमीटर दूर से धुआं दिखाई दे रहा है.

करोड़ो रुपए का हुआ नुकसान

अरावल्ली की पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से चार मजदूर जिंदा जल गए हैं। इस आग की वजह से करोड़ो का नुकसान हुआ है। आग इतनी भयानक थी कि पांच किलोमीटर दूर से धुंआ उठता दिख रहा है। सूचना पर फौरन ब्रिगेड की टीम पहुंच कर आग को बुझाने की कोशिश कर रही है।

वेल्डिंग वर्क के दौरान लगी आग

बताया जा रहा है कि पटाखा फैक्ट्री में ये आग वेल्डिंग वर्क के दौरान लगी थी। आग लगने की सूचना पर तुरंत अफरातफरी का माहौल बन गया।

About Post Author