KNEWS DESK… कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में हो विपक्षी एकता की बैठक 11 बजे से शुरू हो चुकी है। जिसमें 26 राजनीतिक पार्टियां शामिल हुई हैं। विपक्ष की पहली बैठक पटना में हुई थी जिसमें 15 विपक्षी दलों ने भाग लिया था। बैठक शुरू होने के पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा पर तंज कसा।
दरअसल आपको बता दें कि बेंगलुरु में चल रही विपक्षी एकता की बैठक में 26 दल शामिल हुए हैं जोकि यह बैठक शाम 4 बजे तक चलेगी। इस दौरान गठबंधन के नए नाम पर चर्चा, चुनाव के लिए रणनिति और मुद्दो पर वार्तालाप होगी। जिसके बाद प्रेस काॅन्फ्रेस की जाएगी। जानकारी के लिए बता दें कि बैठक में सोनिया गांधी, पूर्व सांसद राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, अखिलेश यादव, मल्लिकार्जुन खड़गे, ममता बनर्जी,शरद पवार, नीतीश कुमार, हेमंत सोरेन, उद्धव ठाकरे, एमके स्टालिन ये सभी नेता विपक्षी एकता की बैठक में शामिल हुए हैं। विपक्षी एकता की बैठक का मुख्य मुद्दा है कि आगामी लोकसभा चुनाव-2024 में भाजपा को हराकर केंद्र से बाहर करना। जिसके लिए आज बैठक में रणनीति तैयारी की जा रही है। जोकि यह बैठक अक बंद कमरे में होगी।
कांग्रेस अध्यक्ष ने बैठक के पहले ट्वीट कर भाजपा पर साधा निशाना
जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि ”समान विचारधारा वाले विपक्षी दल सामाजिक न्याय, समावेशी विकास और राष्ट्रीय कल्याण के एजेंडे को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करेंगे।” हम भारत के लोगों को नफरत, विभाजन, आर्थिक असमानता और लूट की अत्याचारी और जनविरोधी राजनीति से मुक्त करना चाहते हैं… इस भारत के लिए हम एकजुट हैं।’
यह भी पढ़ें… लोकसभा चुनाव के लिए NDA और विपक्षी पार्टियां कर रहीं बैठक, क्या बदल जाएगा UPA का नाम?