Yogi Adityanath 2.0 Oath Ceremony: योगी के राजतिलक में इन लोगों को मिला न्योत, देखिए पूरी लिस्ट

इकाना स्टेडियम में होने वाले योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह की लगभग सभी तैयारियाँ हो चुकी है। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत भारतीय जनता पार्टी के कई बड़े भी उपस्थित होंगे।

12 राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे शामिल

उत्तर प्रदेश में  पार्टी को एतिहासिक जीत दिलवाने के बाद योगी आदित्यनाथ का पार्टी में कद और रुतबा दोनों बढ़ गए हैं। ऐसे में पार्टी सूबे के दोबारा होने वाले मुखिया के शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने की कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। यही वजह है कि समारोह स्मृति उपवन में होने के बजाए भव्य अटल विहारी बाजपेयी (इकाना स्टेडियम) में हागा। योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में 12 राज्यों के मुख्यमंत्री और 5 उपमुख्यमंत्री शामिल होंगे.  समारोह में गुजरात, हरियाणा, मध्य प्रदेश, कर्नाटक असम, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, कर्नाटक, मणिपुर और गोवा के मुख्यमंत्री शामिल होंगे।

पार्टी के बड़े नेता भी होंगे शामिल

किन हस्तियों को दिया गया न्योता

  • अक्षय कुमार
  • कंगना रनौत
  • अजय देवगन
  • बोनी कपूर
  • अनुपम खेर
  • विवेक अग्निहोत्री
  • तनम्य चक्रवती, टाटा ग्रुप
  • नीरज अंबानी, अंबानी ग्रुप
  • कुमार मंगलम बिरला, आदित्य बिरला ग्रुप
  • गौतम अडाणी, अडाणी ग्रुप
  • दर्शन हीरानंदानी, हीरानंदानी ग्रुप
  • आनंद महिंद्रा, महिंद्रा ग्रुप
  • सीएम शिवराज सिंह चौहान
  • सीएम मनोहर लाल खट्टर
  • सीएम पेमा खांडू
  • सीएम एन बिरेन सिंह
  • सीएम जयराम ठाकुर
  • सीएम बिप्लव कुमार देब
  • सीएम प्रमोद सावंत
  • सीएम हेमंत बिस्वा शर्मा
  • सीएम बसावराज बोम्मई
  • सीएम भूपेंद्र पटेल
  • सीएम पुष्कर सिंह धामी
  • अरुणाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री चोना मीन
  • बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद

25 मार्च को आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत भारतीय जनता पार्टी के कई बड़े भी उपस्थित होंगे। इन सबके साथ योग गुरु बाबा रामदेव, सभी प्रमुख मठों और मंदिरों के महंत मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम में नामचीन उद्योगपतियों को भी न्योता भेजा गया है.

विधायक दल के नेता का चुनाव

बता दें कि 24 मार्च को बीजेपी विधान मंडल दल की बैठक होगी. इस दिन ही शाम 4 बजे लोक भवन में बैठक होगी. बैठक में विधायक दल का नेता निर्वाचित भाजपा ने सभी नवनिर्वाचित विधायकों को बैठक में मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं. बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे।

About Post Author