UP Fifth Phase Election: पांचवें चरण में 3 बजे तक पडे 46.28% वोट, चित्रकूट सबसे आगे

उत्तर प्रदेश विधानसभा के चार चरण हो चुके है, बाकी तीन चरणों पर मतदान होने है। 27 फरवरी यानी आज पांचवें चरण के मतदान जारी है। पांचवें चरण में 12 जिलों की 61 सीटों पर मतदान होगा। आज हो रही वोटिंग में सुलतानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, अमेठी और रायबरेली जिले में मतदान हो रहे है।

उत्तर प्रदेश के पांचवें चरण में 3 बजे तक 46.28 % वोट पड़े-

अमेठी- 46.42%

अयोध्या- 50.66%

बहराइच- 48.75%

चित्रकूट- 51.56%

गोंडा- 46.62%

कौशांबी- 48.66%

प्रतापगढ़- 44.29%

प्रयागराज- 42.62%

रायबरेली- 46.86%

श्रावस्ती- 49.40%

सुल्तानपुर- 46.43%

About Post Author