चंडीगढ़ मेयर चुनाव मामले पर सुप्रीम कोर्ट कल करेगा सुनवाई, AAP के 3 पार्षद बीजेपी में हो सकते हैं शामिल

KNEWS DESK- एक तरफ जहां खबर आ रही है कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव मामले पर सुप्रीम कोर्ट कल यानी सोमवार को सुनवाई करेगा तो वहीं दूसरी ओर खबरें ये भी आ रही हैं कि आम आदमी पार्टी के तीन पार्षद बीजेपी में शामिल हो सकते हैं और अगर ऐसा हो जाता है तो आम आदमी पार्टी का पूरा समीकरण पलट जाएगा।

इस मामले पर अगर सुप्रीम कोर्ट दोबार मेयर चुनाव कराने का फैसला लेता है तब भी आम आदमी पार्टी के लिए मुश्किल नजर आ रही हैं क्योंकि आम आदमी पार्टी के तीन पार्षद बीजेपी में शामिल हो सकते हैं जिससे भारतीय जनता पार्टी बहुमत के साथ मेयर बना लेगी।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट मेयर पद के प्रत्याशी कुलदीप कुमार की याचिका पर सुनवाई करेगा। प्रत्याशी ने ये आरोप लगाया है कि काउंटिंग के दौरान धोखाधड़ी की गई। आपको बता दें कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के समय वीडियो चलाया गया। इस वीडियो के आधार पर ही कोर्ट ने  रिटर्निंग ऑफिसर को अदालत में पेश होने के लिए कहा था।

ये भी पढ़ें-  घरेलू विवाद के चलते पत्नी की फावड़े से हत्या कर पति हुआ फरार, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा