Stock Market Update: आज शेयर बाजार गिरावट के साथ हुआ बंद, Sensex 482 अंक और Nifty 100 गिरा

Stock Market Update: आग शेयर बाजार ने निवेशकों को काफी निराश किया। आज शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। दिनभर उतार-चढ़ाव के दायरे में रहने के बाद शेयर बाजार में लाल निशान में ही क्लोजिंग हुई है. बैंक निफ्टी और आईटी इंडेक्स के लाल निशान में कारोबार करने के कारण बाजार आज नीचे गिरा है. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज स्टॉक मार्केट में लाल निशान छाया रहा।

एनएसई का निफ्टी आज 109.40 अंक यानी 0.62 फीसदी की गिरावट के साथ 17,674.95 पर जाकर बंद हुआ है. वहीं बीएसई का सेंसेक्स 482.61 अंक यानी 0.81 फीसदी की गिरावट के साथ 58,964.57 पर जाकर बंद हुआ है।

कौन से शेयर रहे टॉप लूजर्स
एचसीएल टेक 2.72 फीसदी की गिरावट पर बंद हुआ है, वहीं एलएंटडी 2.66 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ है. इंफोसिस में 2.63 फीसदी और विप्रो में 2.15 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. इसके अलावा एसबीआई लाइफ में 1.53 फीसदी की गिरावट देखी गई है.

किन शेयरों में रही तेजी
आज के चढ़ने वाले शेयरों की बात करें तो इसमें ग्रासिम 3.06 फीसदी चढ़ा है और अदानी पोर्ट्स 1.97 फीसदी ऊपर रहा है. जेसडब्ल्यू स्टील में 1.42 फीसदी की तेजी देखी गई है. सिप्ला में 1.40 फीसदी की मजबूती रही है और यूपीएल 1.38 फीसदी चढ़कर बंद हुआ है.

किन सेक्टोरियल इंडेक्स में रही गिरावट-
आज टीसीएस के तिमाही नतीजे आने वाले हैं और इससे पहले आईटी पैक में आज गिरावट ज्यादा रही. आईटी सेक्टर में 1.41 फीसदी की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. फाइनेंशियल सर्विसेज में आज 0.56 फीसदी की गिरावट रही और बैंक निफ्टी में 0.53 फीसदी की कमजोरी के साथ ट्रेडिंग बंद हुई है. एफएमसीजी और ऑटो शेयरों में भी गिरावट के साथ ट्रेड बंद हुआ है।

About Post Author