नए वित्तीय वर्ष में सरकार का बड़ा तोहफा… स्मॉल सेविंग्स स्कीम पर अब मिलेगा ज्यादा ब्याज

नई दिल्ली,  केंद्र सरकार ने स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों में इजाफा किया है. यह बढ़ोतरी अप्रैल से जून 2023 तिमाही के लिए की गई है. इससे पहले सरकार ने जनवरी 2023 में स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों में इजाफा किया था.

केंद्र सरकार ने स्मॉल सेविंग स्कीम्स में निवेश करने वाला के लिए बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने अप्रैल  से जून की तिमाही में स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों में में 70 बेसिस प्वाइंट (BPS) का इजाफा किया है. वित्त मंत्रालय ने जारी एक नोटिफिकेशन में कहा कि सीनियर सिटीजन स्कीम, मंथली इनकम स्कीम, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट, किसान विकास पत्र और सुकन्या समृद्धि योजना जैसी स्कीमों की ब्याज दरों में इजाफा किया है.

 

पिछले 9 महीने में यह तीसरी बार है जब केंद्र सरकार ने छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. फिलहाल स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरें 4.0 फीसदी से 8.2 फीसदी के बीच हैं.

 

स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरें

 

Savings Scheme  Interest rate Oct-Dec  Interest rate Jan-March Interest rate Apr-June
Post Office Savings Account 4.00 % 4% 4%
Post Office Recurring Deposit 5.80% 5.8% 6.2%

 

Post Office Monthly Income Scheme 6.70% 7.1% 7.4%

 

Post Office Time Deposit (1 year) 5.50% 6.6% 6.8%

 

Post Office Time Deposit (2 years) 5.70% 6.8% 6.9%
Post Office Time Deposit (3 years) 5.80% 6.9% 7%
Post Office Time Deposit (5 years) 6.70% 7.0% 7.5%
Kisan Vikas Patra (KVP)

 

7%(123 months) 7.2%(123 months) 7.5%(115 months)
Public Provident Fund (PPF) 7.10% 7.1% 7.1%
Sukanya Samriddhi Yojana 7.60% 7.6% 8.0%
National Savings Certificate 6.80% 7.0% 7.7%
Senior Citizens’ Saving Scheme (SCSS) 7.60% 8.00% 8.2%

 

पोस्ट ऑफिस सेविंग पर अधिक ब्याज

पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में डिपॉजिट पर पब्लिक सेक्टर के बैंकों की तुलना में अधिक ब्याज मिल रहा है. पोस्ट सेविंग अकाउंट जहां चार फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है. वहीं, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सेविंग अकाउंट पर 2.70 फीसदी की दर से वार्षिक ब्याज ऑफर कर रहा है. आईसीआईसीआई बैंक 3-3.5 फीसदी सालाना और एचडीएफसी बैंक भी सालाना 3-3.5 फीसदी की दर से ब्याज की पेशकश कर रहा है.

About Post Author