Share Market Update: सुबह तेजी के बाद लाल निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 115.48 अंक और निफ्टी 33.50 अंक लुढ़का

नई दिल्ली: आज गुरुवार को सुबह बाजार में तेजी देखी गयी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई (BSE) का सेंसेक्स 112 अंक की तेजी लेते हुए 58,795 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई (NSE) के निफ्टी ने 41 अंक उछलकर 17,539 के स्तर पर कारोबार शुरू किया।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 115.48 अंक यानी 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 58,568.51 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 33.50 अंक यानी 0.19 फीसदी की कमी के साथ 17,464.75 के स्तर पर बंद हुआ।

TCS को Tata Sons ने 0.7% दी हिस्सेदारी-

Tata Consultancy Services के प्रोमोटर Tata Sons ने इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की दिग्गज कंपनी की हाल ही में समाप्त शेयर बायबैक योजना में कंपनी के 2.48 करोड़ शेयर बेचे. इस तरह टाटा संस ने टीसीएस में अपनी 0.7% हिस्सेदारी बेच दी है।

About Post Author