RBI का बड़ा एलान, ATM पर कार्डलेस कैश विड्रॉल की सुविधा देने का किया एलान किया

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने मौद्रिक नीति समीक्षा के फैसलों को आज शुक्रवार को जारी किया. आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने इस बात की भी घोषणा की है कि केंद्रीय बैंक ने देश के सभी बैंकों के एटीएम में कार्डलैस कैश विड्रॉल फैसिलिटी का प्रस्ताव रखा है. डेबिट-एटीएम कार्ड के इस्तेमाल को कम करने और डिजिटल इकोनॉमी को आगे बढ़ाने का इसके पीछे प्रमुख विचार है.

एटीएम और बैंक कार्डलैस कैश विड्रॉल की सुविधा

तीन दिवसीय मौद्रिक नीति समीक्षा की बैठक के दौरान लिए गए फैसलों के बाद शक्तिकांत दास ने कहा कि ये कार्डलैस कैश विड्रॉल की सुविधा यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस या यूपीआई के जरिए दी जाएगी. फिलहाल देश में कुछ सीमित संख्या में ही एटीएम और बैंक कार्डलैस कैश विड्रॉल की सुविधा दे रहे हैं, वो भी हरेक बैंक पर अलग-अलग निर्भर करता है.

सुविधा केवल कुछ बैंकों तक ही सीमित

शक्तिकांत दास ने घोषणा के दौरान कहा कि “मौजूदा समय में कार्डलैस कैश विड्रॉल की सुविधा केवल कुछ बैंकों तक ही सीमित है. आरबीआई प्रस्ताव रखता है कि इसे देश के सभी बैंकों और एटीएम में उपलब्ध कराया जाए और इसके लिए यूपीआई मोड का इस्तेमाल किया जाए.”

About Post Author