मेडिसन स्क्वायर गार्डन रैली में शामिल होने के लिए अमेरिका जायेंगे राहुल गांधी

KNEWS DESK : आपको बता दें कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी 31 मई को अमेरिका के लिए होंगे रवाना|राहुल गांधी एक हफ्ते के लिए अमेरिका जायेंगे|इस दौरान वह 4 जून को न्यूयॉर्क के मेडिसन स्क्वायर गार्डन में भारतियों से एक रैली के जरिए जुड़कर समुदाय को संबोधित करेंगे| इसके साथ ही राहुल गांधी कैलिफोर्निया की एक यूनिवर्सिटी के इवेंट में भी उपस्थित होंगे|

इससे पहले राहुल गांधी के विदेशी दौरे ने काफी सुर्खियां बटोरी थी| मार्च में राहुल गांधी कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय गए थे| इसी के साथ उन्होंने केंद्र सरकार को लोकतंत्र और अल्यपसंख्यकों के मुद्दों को लेकर स्पीच दी थी|राहुल गांधी ने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में समस्त छात्रों से बात करी थी|उन्होंने कहा, कि संसद में हमारा माइक बंद कर दिया जाता है|और उन्होंने यह बात बड़े ही दावे के साथ कही थी, कि केंद्र सरकार संस्थाओं पर लगातार दबाव बना रही है|इस बात को लेकर संसद में काफी हंगामा भी हुआ था|

♦ राहुल गांधी की बात को लेकर संसद में हुआ हंगामा

संसद में हुए हंगामे के दौरान भारतीय जनता पार्टी के सांसदों समेत केंद्र सरकार के कई मंत्रियों ने राहुल के बयान की जमकर आलोचना करते हुए उनसे माफी की मांग की थी|और वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टी दल अडानी ग्रुप के मामले को लेकर जेपीसी की जांच की मांग करती रही|

आपको यह बता दें, कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी का अमेरिका का दौरा भी तब हो रहा है, जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 जून को USA जा रहे हैं|अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन के निमंत्रण के कारण ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिका के दौरे पर जायेंगे|

About Post Author