प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्वारका में ‘सुदर्शन सेतु’ का किया उद्घाटन

गुजरात-  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देश को सबसे लंबे केबल-आधारित पुल की सौगात दी। गुजरात में ओखा मुख्य भूमि और बेट द्वारका को जोड़ने वाले “सुदर्शन सेतु’ का पीएम मोदी ने रविवार को सुबह-सुबह उद्घाटन किया।

प्रधानमंत्री ने अक्टूबर 2017 में इस पुल की आधारशिला रखी थी और कहा था कि ये पुराने और नए द्वारका के बीच संपर्क का काम करेगा। बेट द्वारका ओखा बंदरगाह के पास एक द्वीप है, जो द्वारका शहर से लगभग 30 किलोमीटर दूर है। यहां पर भगवान कृष्ण का प्रसिद्ध द्वारकाधीश मंदिर है।

वर्तमान में, बेट द्वारका में मंदिर में आने वाले श्रद्धालु केवल दिन के दौरान नाव से यात्रा कर सकते हैं, जबकि पुल के निर्माण से उन्हें हर समय यात्रा करने की अनुमति मिल जाएगी।

ये भी पढ़ें-  पीएम मोदी आज राजकोट में गुजरात के पहले एम्स का करेंगे उद्घाटन

About Post Author