पीएम मोदी ने जलियांवाला बाग के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, द्रौपदी मुर्मू ने शेयर किया भावुक पोस्ट

KNEWS DESK- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार यानि आज जलियांवाला बाग नरसंहार में देश के लिए अपनी जान न्योछावर करने वाले शहीदों को सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दी|

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट शेयर कर कहा- जलियांवाला बाग में मातृभूमि के लिए सर्वस्व न्योछावर करने वाले सभी स्वतंत्रता सेनानियों को मेरी भावपूर्ण श्रद्धांजलि| स्वराज के लिए प्राणों का उत्सर्ग करने वाली उन सभी महान आत्माओं के प्रति देशवासी सदैव ऋणी रहेंगे| मुझे विश्वास है कि उन बलिदानियों की देश-भक्ति की भावना आने वाली पीढ़ियों को सदा प्रेरित करती रहेगी| राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि इन शहीदों की देशभक्ति की भावना आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी|

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जलियांवाला बाग नरसंहार में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी| पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट शेयर कर कहा कि जलियांवाला बाग नरसंहार के सभी वीर शहीदों को देशभर के मेरे परिवारजनों की ओर से कोटि-कोटि नमन|

आपको बता दें कि ‘रोलेट एक्ट’ के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे सैकड़ों लोगों को ब्रिटिश सेना ने 13 अप्रैल, 1919 को पंजाब के अमृतसर के जलियांवाला बाग में चारों  ओर से घेरकर अंधाधुंध गोलियां बरसाई थीं|

About Post Author