पीएम मोदी ने तमिलनाडु में जर्मन गायिका से की मुलाकात, पीएम ने गाना सुन कहा-‘कितनी मधुर आवाज है’

KNEWS DESK –   पीएम नरेन्द्र मोदी ने तमिलनाडु के पल्लदम में जर्मन गायिका कैसेंड्रा माई स्पिटमैन और उनकी मां से मुलाकात की| जहां कैसंड्रा ने पीएम मोदी के लिया एक तमिल और ‘अच्युतम केशवम’ गाना भी गया| जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें पीएम मोदी गायिका के गाने का आनंद लेते नजर अ रहे हैं|

Meet Cassandra Mae Spittmann (CassMae), the German singer who was praised  by PM Modi in his 'Mann Ki Baat' address

पीएम मोदी ने जर्मन गायिका से की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को तमिलनाडु के पल्लदम में जर्मन गायिका कैसेंड्रा माई स्पिटमैन और उनकी मां से मुलाकात की। स्पिटमैन का जिक्र पीएम ने अपने एक मन की बात कार्यक्रम में किया था| वह कई भारतीय भाषाओं में भक्ति गीत गाती हैं। पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान स्पिटमैन ने तमिल गाना ‘अच्युतम केशवम’ गाया। 22 साल की गायिका की ये पहली भारत यात्रा है| पीएम मोदी के लिए कैसेंड्रा ने दो गाने गए| खास बात यह है कि कैसेंड्रा माई स्पिटमैन कन्नड़, संस्कृत, हिंदी, मलयालम, तमिल, उर्दू, असमिया और बंगाली में गाती हैं|

गायिका की तारीफ की 

मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कितनी मधुर आवाज है| हर शब्द में भक्ति भावना झलक रही है| इससे हम आपकी भगवान के लिए भावना का अंदाज़ा लगा सकते हैं|

यह भी पढ़ें – महादेव ऐप मामला: ईडी ने कोलकाता में नए सिरे से तलाशी ली

About Post Author