पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर सोशल मीडिया अकाउंट्स पर बदली DP, लोगों से किया एक खास अनुरोध

KNEWS DESK- स्वतंत्रता दिवस से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी डिस्प्ले प्रोफाइल बदल कर तिरंगा झंडा की फोटो लगाई है और आज ट्विट के जरिए उन्होंने सभी से यह गुजारिश भी की है कि देश के साथ अपने रिश्ते को और गहरा करने की दिशा में सहयोग करते हुए यह कदम उठाएं|

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्विट के जरिए कहा कि हर घर तिरंगा आंदोलन की भावना में, चलें अपने सोशल मीडिया अकाउंट की डीपी बदलते हैं और देश के साथ अपने रिश्ते को और मजबूत और गहरा करने की दिशा में अपना सहयोग देते हैं| नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स फेसबुक और ट्विटर की डीपी बदल दी हैं और अब उनकी डीपी में तिरंगा-झंडा लहर रहा है|

इस बार 15 अगस्त को लाल किले पर आयोजित कार्यक्रम में 1,700 खास मेहमान मौजूद होंगे| जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी के संबोधन को सुनने के लिए आमंत्रित 1,700 खास मेहमानों में जल जीवन मिशन, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, अमृत सरोवर योजना और सेंट्रल विस्टा परियोजना जैसे विभिन्न प्रमुख कार्यक्रमों से जुड़े लोग शामिल हैं|

About Post Author