मोटोरोला भारत में जल्द अपनी पॉप्युलर G सीरीज का न्यू स्मार्टफोन Moto G52 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी की तरफ से इस फोन की लॉन्च डेट या इसके फीचर्स के बारे में अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है।
हालांकि, इसी बीच आई एक लीक में इसके खास फीचर और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में काफी कुछ पता चल गया है। साथ ही टिप्स्टर @evleaks और 91 मोबाइल्स ने इसके कथित रेंडर्स और स्पेसिफिकेशन्स को शेयर किया है।
CAMERA-
लीक रेंडर के मुताबिक फोन में कंपनी 50 मेगापिक्सल का कैमरा और स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट दे सकती है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है।
DISPLAY
लीक के अनुसार कंपनी का यह फोन 6.55 इंच के फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है और इसका रिफ्रेश रेट 90Hz रहने की उम्मीद है।
VARIENT-
कंपनी का यह अपकमिंग फोन बजट सेगमेंट का हो सकता है। इसमें कंपनी 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज दे सकती है। यह फोन 128जीबी और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में भी आ सकता है।
BATTERY–
बैटरी की जहां तक बात है, तो फोन में 5000mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है।