MLC Election: यूपी विधान परिषद चुनाव 4 बजे हुए संपन्न, रायबरेली सीट पर हुई सर्वाधिक 99.35% वोटिंग

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 27 सीटों पर आज चुनाव संपत्र हुए, सुबह 8 बजे से चल रही मतदान की प्रक्रिया शाम 4 बजे संपन्‍न हो गयी है। इस दौरान रायबरेली सीट पर सबसे ज्‍यादा वोटिंग हुई है, यहां 99.35 फीसदी वोट पड़े हैं, इसके अलावा सबसे कम वोटिंग (95.59 फीसदी) रामपुर में हुई है।

बता दें कि, इस बार 36 सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई थी, लेकिन भाजपा की नौ सीटों पर निर्विरोध जीत के कारण बाकी बची 27 सीटों के लिए वोटिंग हुई थी. यूपी विधान परिषद चुनाव 2022 में कितने प्रतिशत हुए मतदान-

रायबरेली 99.35 %

सहारनपुर में 96.87%

संभल में 96.67%

बरेली में 98.39%

अमरोहा में 99.26%

बाराबंकी में 99.16%

झांसी-ललितपुर-जालौन में 98.94%

कुशीनगर में 98.31%

आजमगढ़-मऊ में 99.2%

गोंडा में 98.28%

उन्नाव में 99.16%

गाजीपुर में 98.88 %

वाराणसी में 98.52 %

आगरा-फिरोजाबाद सीट पर 98.06 %

कन्नौज में 96.81 %

सुल्तानपुर-अमेठी में 98.77%

गोरखपुर-महाराजगंज में 96.50%

सहारनपुर में 96.69%

जौनपुर में 98.28%

वाराणसी में 98.52 %

आगरा-फिरोजाबाद सीट पर 98.06%

शाहजहांपुर में 97.38%

बिजनौर में 96,14%

रामपुर में 95.59%

देवरिया में 98.11%

सिद्धार्थनगर सीट पर 96.71%

About Post Author