MCD चुनाव से पहले दिल्ली सरकार का बडा कदम, मोदी कैबिनेट ने तीनों निगमों को जोडने के फैसले को मंजूरी

दिल्ली सरकार हर बार की तरह कुछ अलग करती रही है, इस तरह एक बार फिर केजरीवाल सरकार ने एक नयी पहल की है। दिल्ली सरकार ने तीनों निगमों को एक करने के बिल पर मोदी कैबिनेट ने मुहर लगा दी है। अब इसी हफ्ते यह बिल संसद में लाया जा सकता है। संसद में पास होने के बाद दिल्ली में तीन की जगह सिर्फ एक मेयर होगा।

बता दें कि, मार्च में ही MCD चुनाव की तारीखों का ऐलान होना था लेकिन इसी वजह से अबतक यह ऐलान नहीं हुआ है। तब चुनाव आयोग ने ही बताया था कि केंद्र सरकार तीनों MCD को एक कर सकती है।

AAP ने लगाया चुनाव से भागने का आरोप-

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में निगम चुनाव टालने और चुनाव से भागने का आरोप बीजेपी पर लगाया है। दिल्ली नगर निगम में चुनाव 18 मई से पहले करवाना है और राज्य निर्वाचन आयोग को एक महीने का वक्त भी चाहिए कि, वो तारीखों को घोषित कर सके। ऐसे में संसद कोई भी फैसला तारीखों को ध्यान में रखकर करेगी।

About Post Author