KNEWS DESK- हाल ही में बीजेपी सांसद मेनका गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा था| जिसमें वे ISKCON पर कसाइयों को सबसे ज्यादा गायें बेचने का आरोप लगा रही थीं|वहीं, ISKCON ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था, इस मुद्दे पर अब ISKCON ने मेनका को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा है|
अब ISKCON ने मेनका गांधी के खिलाफ अदालत में लड़ना तय कर लिया है| इस्कॉन कोलकाता के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने कहा- मेनका गांधी का कॉमेंट बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था| दुनिया भर के हमारे भक्त दुखी हैं| उन्होंने कहा, आज हमने ISKCON के खिलाफ पूरी तरह से निराधार आरोप लगाने के लिए मेनका गांधी को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा है. ISKCON के भक्तों, समर्थकों और शुभचिंतकों का विश्वव्यापी समुदाय इन अपमानजनक, निंदनीय और दुर्भावनापूर्ण आरोपों से बहुत दुखी हैं| एक सांसद बिना किसी तथ्य के इतनी बड़ी सोसायटी के खिलाफ ऐसा बयान कैसे दे सकती हैं| हम ISKCON के भ्रामक प्रचार के खिलाफ न्याय के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे|
आपको बता दें, मेनका गांधी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो इस्कॉन की एक गौशाला गई थीं, जहां एक भी दूध नहीं देने वाली गाय या बछड़ा नहीं था| इस्कॉन ने जितनी गायें कसाइयों को बेची हैं, उतनी शायद ही किसी और ने बेची हों| मेनका के वायरल वीडियो में वो कहती हैं- मैं आपको बता देती हूं सबसे बड़े, जो यहां देश के धोखेबाज हैं, वो हैं ISKCON| वो गौशाला बनाते हैं और गौशाला चलाने के लिए सरकार से उन्हें दुनिया भर का फायदा मिलता है| बड़ी-बड़ी जमीन मिलती है| मैं अभी उनकी अनंतपुर गौशाला गई थी| वहां एक भी सूखी गाय नहीं थी, पूरी की पूरी डेयरी थी| मगर एक भी बछड़ा नहीं| इसका मतलब सब बेच दी गईं| ISKCON सभी सूखी गाय कसाइयों को बेच रहा है| जितना ये गाय बेचते हैं और कोई नहीं करता सड़क पर जाकर जो हरे राम, हरे कृष्ण करते हैं और कहते हैं दूध…दूध…दूध पर उनका पूरा जीवन है| जितनी गाय उन्होंने कसाइयों को बेची हैं, शायद ही किसी और ने बेची हों|
The biggest cheater in India today is #ISKCON.
ISKCON is selling all its cows to the butchers- BJP MP Maneka Gandhi
Allegations are serious,needs to be investigated.
— Avishek Goyal (@AG_knocks) September 26, 2023
मेनका गांधी का ये बयान 18 अगस्त 2023 का है| ये इंटरव्यू डॉ. हर्षा आत्मकुरी ने लिया था, जिन्होंने ‘मां का दूध’ नाम की एक डॉक्यूमेंट्री बनाई है| ये डॉक्यूमेंट्री डेयरी फार्मिंग की क्रूरताओं पर अवतरित है|
इस विवादित बयान पर ISKCON ने पलटवार किया, ISKCON दुनिया के उन हिस्सों में भी गाय की रक्षा कर रहा है, जहां गोमांस काफी खाया जाता है| भारत में ISKCON 60 से अधिक गौशालाएं चलाता है, जहां सैकड़ों पवित्र गायों और बैलों की रक्षा की जाती है| ISKCON की गौशालाओं में जिन गायों की सेवा की जा रही है, उनमें से कई गाय ऐसी हैं, जिन्हें छोड़ दिया गया था, जो घायल थीं| राधारमण दास ने मांग की थी कि मेनका गांधी जो कह रही हैं, उसका सबूत दें और आशा करते हैं कि BJP मेनका गांधी के खिलाफ एक्शन लेगी|