IPL 2022: लखनऊ सुपर जायंट्स 28 मार्च खेलेगा अपना पहला मैच, जानें क्या हो सकती है प्लेइंग 11

Lucknow Super Giants: IPL 2022 के 15वें सीज़न 26 मार्च से शुरू हे जाएगा। इस साल ipl में नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स 28 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगा, लेकिन क्या हो सकती है लखनऊ की प्लेइंग इलेवन इसपर सबकी नजर है।

बता दे की, आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए केएल राहुल और  क्विंटन डिकॉक पारी की शुरुआत कर सकते है। वहीं तीन नंबर पर मनीष पांडे का खेलना भी तय है।

मिडिल ऑर्डर में कौन करेगा मेजबानी-

मिडिल ऑर्डर में मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या और जेसन होल्डर जैसे ऑलराउंडर खिलाड़ी दिखेंगे. स्टोइनिस को लखनऊ ने नीलामी से पहले ही खरीदा था. वह चार नंबर पर बल्लेबाज़ी करेंगे. वहीं क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर और दीपक हुड्डा फिनिशर की भूमिका में दिखेंगे।

गेंदबाजी में भी है दिग्गज खिलाडी-

गेंदबाजी विभाग में रवि बिश्नोई, गौतम और क्रुणाल पांड्या स्पिन विभाग संभालेंगे. वहीं तेज़ गेंदबाज़ी आवेश खान, मार्क वुड और जेसन होल्डर के कंधो पर रहने की उम्मीद है।

यह है प्लेइंग 11

लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), मनीष पांडे, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, कृष्णप्पा गौतम, मार्क वुड, आवेश खान और रवि बिश्नोई।

About Post Author