Coronavirus Update: देशभर में कोरोना के 1,270  नए मामले, 24 घंटे में 31 की मौत

भारत में कोरोनावायरस के केसों में कमी देखी जा रही है. पिछले 24 घंटे में 10.6 फीसदी कमी के साथ 1,270 नए मामले दर्ज किए गए हैं. एक दिन पहले कोरोना के 15,00 मामले सामने आए थे. देश में अब कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्‍या बढ़कर 4,30,20,723 हो गई है. जबकि पिछले 24 घंटे में इस वायरस से कुल 31 लोगों की मौत हुई है. देश में अब कोरोना से होने वाली मौतों की कुल संख्‍या 5,21,035 पहुंच गई है.

1,567 लोगों ने दी कोरोना को मात

सरकारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1,567 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है और अब तक देश में कुल 42,483,829 लोग कोरोना वायरस से सही हो चुके हैं. रिकवरी रेट फिलहाल 98.75% है. वहीं इस समय देश में कोविड के कुल 15, 859 एक्टिव केस हैं. यानी बेहद ही कम एक्टिव केस देश में अब रह गए हैं.

इतने लोगों को लगी वैक्सीन

राष्‍ट्रव्‍यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में 1,83,26,35,673 करोड़ वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 4,20,842 वैक्सीनेशन लगाई गई है. यानी तेजी से कोरोना वैक्सीन लगाने का काम चल रहा है.

About Post Author