उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत से दोबारा भाजपा ने अपनी सरकार बना ली है। चुनाव जितने बाद से ही कैबिनेट विस्तार पर बड़े सवाल खड़े हो रहे है, साथ ही शपत ग्रहण समारोह भी अभी राज़ बना हुआ है। इस सब के बीच चुनाव के नतीजों के तीन दिन बाद योगी आदित्यनाथ ने रविवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
दो घंटे तक चली इस बैठक के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘आज योगी आदित्यनाथ जी से मुलाकात की. मैंने उन्हें यूपी चुनाव में ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई दी. पिछले 5 वर्षों में उन्होंने लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए अथक प्रयास किया है. मुझे यकीन है कि आने वाले वर्षों में वह राज्य को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे.’
कई बड़े नेता दिल्ली में है मौजूद-
इससे पहले योगी पार्टी के संगठन महासचिव बीएल संतोष समेत कई नेता दिल्ली पहुंचे थे, योगी ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की थी। इस सब के बीच माना जा रहा है कि, यूपी में नए मंत्रिमंडल के गठन को लेकर पीएम मोदी की सीएम योगी के साथ यह बैठक हुई है। बीजेपी योगी सरकार के नए मंत्रिमंडल में जातीय, क्षेत्रीय समीकरणों के बीच संतुलन बिठाना चाहती है।
मंत्रिमंडल में कई नेताओं का नाम आगे-
बीजेपी में उप मुख्यमंत्री पद के लिए ब्राह्मण चेहरा बृजेश पाठक, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और कुर्मी नेता स्वतंत्र देव सिंह और आगरा से चुनाव जीतीं जाटव समाज की बेबी रानी मौर्य का नाम भी उछल रहा है. हालांकि संभावना है कि चुनाव हारने के बावजूद केशव प्रसाद मौर्य को डिप्टी सीएम बनाया जाएगा, वो पार्टी में ओबीसी का बड़ा चेहरा हैं.
पार्टी मंत्रिमंडल में कुछ नए चेहरे हो सकते है शामिल-
नोएडा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह का नाम भी मंत्रिपद के दावेदारों में बताया जा रहा है. पंकज सिंह ने 1.81 लाख से ज्यादा वोटों से नोएडा में जीत दर्ज की है. सतीश महाना, सुरेश खन्ना जैसे दिग्गज भी फिर चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं. सतीश महाना ने आठवीं बार विधानसभा चुनाव जीता है. जबकि सुरेश खन्ना शाहजहांपुर से रिकॉर्ड 9वीं बार चुनाव जीत विधायक बने हैं।