12 अप्रैल को Oppo लॉन्च कर रहा Oppo F21 Pro सीरीज, जानें क्या है खास?

Oppo अपनी लेटेस्ट स्मार्टफोन Oppo F21 Pro सीरीज अगले हफ्ते OPPO F19 के सक्सेसर के रूप में भारत में लॉन्च होने वाला है. कहा जाता है कि लाइनअप में दो मॉडल शामिल हैं: Oppo F21 Pro और F21 Pro+, जिसमें पूर्व में 4G और 5G दोनों वर्जन हैं।

भारत में Oppo F21 Pro लॉन्च की तारीख 12 अप्रैल है और ये एक ऑनलाइन इवेंट में पेश किया जाएगा जिसे कंपनी के YouTube चैनल के ज़रिए शाम 5 बजे से लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा, तो चलिsए जानते है इस स्मार्टफोन की खासियत।

CAMERA-

फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जाएगा, को कि दो कटआउट और रेगुलर साइज़ लेंस के साथ रहेगा, इसके सेकेंडरी लेंस में LED लाइट मिलेगी, इसका प्राइमेरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का है, जो कि अल्ट्रा-वाइड लेंस और माइक्रो लेंस सेंसर के साथ आएगा।

BATTERY

हैंडसेट 4,500mAh की बैटरी के साथ 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा, इनमें 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी होगा

DISPLAY-

रिपोर्ट ने दावा किया है कि ये 6.43-इंच फुल एचडी + AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसमें कम से कम 90Hz रिफ्रेश रेट हो सकता है

PRICE-

भारत में Oppo F21 Pro 4G की कीमत 8GB/128GB स्टोरेज मॉडल के लिए 21,990 रुपये और 8GB/128GB मॉडल के लिए 5G मॉडल की कीमत 25,990 रुपये बताई गई है.

About Post Author