नई दिल्ली: होली के पहले शेयर बाजार ने काफी बढोतरी देखने को मिली। होलिका दहन के दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 800 अंकों से ज्यादा की उछाल के साथ खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी ने भी 17200 के स्तर के पार पहुंचकर कारोबार की शुरुआत की।
बता दे की, कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1,047.28 अंक यानी 1.84 फीसदी की बढ़त के साथ 57,863.93 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी 311.70 अंक यानी 1.84 फीसदी की बढ़त के साथ 17,287.00 के स्तर पर बंद हुआ है।
कल भी बढा था बाजार-
इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स 1039.80 अंकों की तेजी के साथ 56816.65 पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी 312.35 अंकों की बढ़त के साथ 16975.35 अंकों की तेजी के साथ 16975.35 के स्तर पर बंद हुआ।
शेयर बाजार होली पर बंद-
शुक्रवार को होली के कारण शेयर बाजार में छुट्टी रहेगी. बीएसई और एनएसई वेबसाइटों के मुताबिक, शेयर बाजार के दोनों सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी बंद रहेंगे. 19 और 20 मार्च को साप्ताहिक अवकाश के कारण सेंसेक्स और निफ्टी में कारोबार नहीं होगा।