सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव की सीट को लेकर असमंजस, आजमगढ़ से लड़ सकते हैं चुनाव!

आजमगढ़ या मैनपुरी से लड़ सकते हैं चुनाव

लखनऊ- सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव को की सीट को संस्पेंस अब भी बरकरार है। ऐसा कहा जा रहा है कि अखिलेश यादव आजमगढ़ से ही आगामी विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक अखिलेश यादव ने कहा है कि पार्टी जहाँ से फैसला करेगी वहीँ से चुनाव लड़ूँगा। आजमगढ़ सीट को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बयान देते हुये कहा कि वो आगामी विधानसभा चुनाव में आजमगढ़ की जनता से पूँछकर ही चुनाव मैदान में उतरेंगे। अपनी सीट को जनता के पाले में डालते हुये उन्होने कहा कि आजमगढ़ की जनता अगर फैसला करेगी तो मैं आजमगढ़ की सीट से ही चुनाव लड़ूँगा।

पूर्वांचल पर है खास नजर 

सूत्र बताते हैं कि अखिलेश यादव के आजमगढ़ सीट से लड़ने के कयास इस वजह से भी लगाये जा रहे हैं क्योंकि आजमगढ़ भी पूर्वांचल में ही आता है, अगर अखिलेश यादव वहाँ से चुनाव लड़ते हैं तो कहीं न कहीं उनकी नजर पूर्वांचल के उस वोट पर जरूर होगी जोकि अब तक सीएम योगी के प्रभाव क्षेत्र में रहा है। आपको बताते चलें कि सीएम योगी को  बीजेपी ने गोरखपुर सदर सीट से चुनाव लड़ाने का फैसला किया है। सीएम योगी के गोरखपुर से चुनाव लड़ने बीजेपी की निगाह पूर्वांचल को साधने की है, क्योंकि सीएम योगी हमेशा से ही वहाँ लोकसभा की अपनी सीट से चुनाव जीतते आये हैं।

About Post Author