सपा को एक और घरेलू झटका, मुलायम सिंह यादव के रिश्तेदार प्रमोद गुप्ता बीेजपी में शामिल

तीन दिन में सपा को तीसरा झटका

लखनऊ- कभी प्रदेश की राजनीति के सिकंदर रहे सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के बाद उनकी राजनैतिक विरासत संभालने वाले सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव को चुनाव से ऐन पहले एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक पहले सपा संरक्षक के समधी फिर कल बीजेपी में शामिल हुईं मुलायम परिवार की बहू अर्पणा यादव के बाद अब समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका देते हुये सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के साढू पवन गुप्ता ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया है। आज उन्होने पार्टी के वरिष्ठ नेता लक्ष्मीकांत बाजपेई की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ली, इसके अलावा कांग्रेस की पोस्टर गर्ल ने भी बगावत करते हुये आज भाजपा का दामन थाम लिया।

बोले पवन गुप्ता, नेता जी को निकलने नहीं दिया जा रहा

सूत्र बताते हैं कि बीजेपी में शामिल होकर समाजवादी पार्टी में हलचल बढ़ाने वाले पवन गुप्ता ने पार्टी की सदस्यता लेते ही सपा पर जमकर हमला बोला। उन्होेने कहा कि आज की सपा वो पुरानी सपा नहीं रहीं। उन्होने सपा में एकाधिकार का आरोप लगाते हुये कहा कि नेता जी मुलायम सिंह यादव को निकलने नहीं दिया जा रहा है, उन्हें बोलने नहीं दिया जा रहा है। आपको बताते चलें कि प्रमोद गुप्ता सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के साढू बताये जा रहे हैं। उनका सपा में शामिल होना कहीं न कहीं परिवार व पार्टी के लिये बड़ा झटका माना जा रहा है।

About Post Author