लखीमपुरखीरी कांड: केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री का बेटा आशीष मिश्रा गिरफ्तार – सूत्र !

गिरफ्तारी के लिये कोर्ट ले जा रही है पुलिस

लखीमपुर खीरी- बीते दिनों जनपद के तिकुनियाँ इलाके में हुई हिंसा मामले में सूत्रों से अब तक मिली सूचना के अनुसार केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक आज सुबह राज्य मंत्री के बेटे को क्राइम ब्रांच की टीम ने पूँछतांछ के लिये बुलाया था। आज दिन भर चली पूंछतांछ के बाद से ही ऐसा माना जा रहा था कि किसी भी वक्त आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी की जा सकती है, और सूत्र बताते हैं, आखिरकार पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी कर ली है, और उसे कोर्ट में पेश किया जा रहा है। हालात को मद्देनजर रखते हुये जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है और सुरक्षा को देखते हुये भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

तमाम सियासी उठापटक के बीच आखिरकार की गई गिरफ्तारी

लखीमपुर खीरी में बीते दिनों हुई हिंसा के बाद से लगातार पूरे विपक्ष द्वारा आशीष मिश्रा को घटना का मुख्य आरोपी बताते हुये लगातार उनकी गिरफ्तारी की माँग की जा रही थी। हालांकि उनके पिता व केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ने अपने बेटे का बचाव करते हुये कहा था कि उनका बेटा निर्दोष है, घटना के वक्त उनका बेटा घटनास्थल पर न होकर कार्यक्रम स्थल पर ही था, लेकिन विपक्ष द्वारा लगातार की जा रही उनकी गिरफ्तारी की माँग के बीच आखिरकार उन्हें क्राइम ब्रांच ने पूंछतांछ के लिये बुलाया था। आज दिनभर पूंछतांछ के बाद उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और अब पुलिस उन्हें कोर्ट में पेश करने जा रही है।

About Post Author