योगी 2.0 का आगाज आज से, CM के साथ ये ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ 

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का 10 मार्च को आया एतिहासिक परिणाम आज अपने अंजाम तक पहुंचेगा. योगी 2.0 की आज से शुरुआत हो जाएगी. भव्य आयोजन के बीच योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार यूपी के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. योगी के साथ मंत्रियों की भी लंबी टीम होगी.

तमाम नये चेहरे भी शामिल किए

योगी की टीम में इस बार पुराने और अनुभवी लोगों के साथ ही तमाम नये चेहरे भी शामिल किए गए हैं। नाम भी तय कर लिए गए लेकिन देर रात तक तमाम विधायकों को राजभवन के फोन का इंतजार रहा। डिप्टी सीएम के नामों को लेकर भी गुरुवार को सस्पेंस खत्म नहीं हो सका। टीम योगी में कई चेहरों का शामिल होना लगभग तय माना जा रहा है। तैयारियां भव्य है और मेहमानों की लिस्ट काफी लंबी है. योगी के साथ करीब 46 मंत्री भी शपथ ले सकते हैं. इनमें श्रीकांत शर्मा, बृजेश पाठक, सिद्धार्थनाथ सिंह, सतीश महाना, जितिन प्रसाद सहित कई अन्य नाम शामिल हैं।

इस फेहरिस्त में स्वतंत्रदेव सिंह, आशुतोष टंडन, नंदगोपाल गुप्ता नंदी, नितिन अग्रवाल, बेबीरानी मौर्य, अनिल राजभर, भूपेंद्र चौधरी, एके शर्मा, असीम अरुण, महेंद्र सिंह के नाम भी शामिल हैं। इनके अलावा जयवीर सिंह, धर्मपाल सिंह, योगेंद्र उपाध्याय, अंजुला माहौर, डा. अमित अग्रवाल, बल्देव सिंह ओलख, प्रतिभा शुक्ला, राजेश चौधरी, अजीत सिंह पाल, अदिति सिंह, कृष्णा पासवान, गुलाब देवी, योगेश धामा, गिरीश यादव, मन्नू कोरी, मनीषा अनुरागी सहित कई अन्य नामों की भी मंत्री बनने की चर्चा रही। वहीं सहयोगी दलों की ओर से संजय निषाद और आशीष पटेल के नाम चर्चा में रहे।

समारोह में शामिल होने वाले मेहमानों की लिस्ट काफी लंबी

भव्य शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले मेहमानों की लिस्ट काफी लंबी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, बीेजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा, तमाम केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राज्यों के मुख्यमंत्री तो मौजूद होंगे ही बल्कि राज्य में विपक्षी नेताओं को भी न्योता भेजा गया है. पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, मायावती, RLD के जयंत चौधरी को योगी आदित्यनाथ ने खुद फोन पकर शपथ ग्रहण समारोह में आने का निमंत्रण दिया है. इतना ही नहीं देश के कई नामचीन उद्योगपति, बड़े-बड़े धर्माचार्य, साधु-संत भी शपथग्रहण के गवाह बनेंगे.

About Post Author