यूपी चुनाव 2022: मोहद्दीपुर गुरुद्वारे पर दर्शन करने पहुंचे CM योगी, मथा टेकने के बाद घर-घर जाकर मांगे वोट

उत्तर प्रदेश की सत्ता को हासिल करने के लिए हर पार्टी जमकर प्रचार कर रही है, इसी क्रम में शनिवार को गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी सीएम योगी आदित्यनाथ मोहद्दीपुर में दर्शन पूजन करने पहुंचे, उनका गुरूद्वारे में भव्य स्वागत किया गया, इसके बाद सीएम योगी ने मोहद्दीपुर गुरुद्वारा में मथा टेका। सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि, साल 2017 के बाद से यूपी की तस्वीर बदल गई है। पहले कारोबारी यूपी से पलायन कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि, अब यूपी में कानून सुरक्षा व्यवस्था लागू हो गई है. यहां लोग सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. हमारी सरकार हर वर्ग का विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि, पिछली सरकार बस अपना विकास कर रही थी. अब राज्य सहिल देश का विकास हो रहा है. हर क्षेत्र में यूपी ने विकास किया है. इस दौरान सीएम योगी ने मतदाताओं से कहा कि, खाने में लापरवाही हो सकती है लेकिन वोट देने में कोई लापहरवाही नहीं होनी चाहिए।

CM योगी ने सिखों से मांगा समर्थन-
सीएम ने योगी ने सिख समाज के डॉ. हरीश कुमार अरोड़ा, हरमीत सिंह, पूनम भाटिया और दीपक कक्कड़ के घर समर्थन मांगा है, वहीं मोहद्दीपुर गुरुद्वारा समिति के सचिव मनमोहन सिंह लाडे, दीप कक्कड़, कन्हैया भाटिया, डॉ. हरीश अरोड़ा और हरिवंश छतवाल घर-घर जाकर बीजेपी के लिए समर्थन मांग रहे हैं।

बीजेपी रविवार को जारी कर सकते है घोषणापत्र-
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 10 फरवरी को 58 सीटों के लिए पहले चरण का मतदान है, इससे पहले बीजेपी 6 फरवरी यानी रविवार को प्रदेश की जनता के सामने अपना संकल्प पत्र पेश करेगी. पार्टी के इस संकल्प पत्र के केंद्र में गरीब, किसान औऱ महिलाएं होंगी, इसके अलावा नए रोजगार सृजन पर भी फोकस होगा. पार्टी खासतौर से कृषि क्षेत्र को मिलने वाली बिजली को लेकर भी कोई महत्वपूर्ण वादा कर सकती है।

About Post Author