यूपी चुनाव: देश के गृहमंत्री अमित शाह ने घर-घर जाकर मांगे वोट

डोर- टू-डोर लोगों से मिले शाह

मथुरा- प्रदेश विधानसभा चुनाव में बजी सियासी रणभेरी के बीच आज देश के गृहमंत्री अमित शाह जनपद के दौरे पर पहुँच चुके हैं। आज धर्मनगरी मथुरा के दौरे पर आये बीजेपी के चाणक्य अमित शाह ने पहले ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की। इसके बाद वो जनता तक अपनी पार्टी का संदेश पहुँचाने के मथुरा की गलियों में निकल पड़े। अपने कार्यक्रम के दौरान अमित शाह ने धर्मनगरी में घर-घर जाकर बीजेपी प्रत्य़ाशियों को लिये वोट मांगे और पार्टी उम्मीदवारों को जिताने की अपील की। इस मौके पर शाह से मिलने के लिये लोग खासा उत्साहित दिखाई दिये और कार्यक्रम के दौरान जय श्री राम व राधे-राधे के नारे लगते रहे।

बोले शाह योगी सरकार में माफिया सरेंडर कर रहे

अपने दौरे के दौरान शाह विपक्ष पर खासे हमलावर नजर आये। शाह ने अपने बयान में कहा कि सपा व बसपा ने एक जाति और एक वर्ग के लिये काम किया। उन्होने कहा कि सूबे की बीजेपी सरकार में माफिया सरेंडर कर रहे हैं, अपराधियों को यूपी छोड़ना पड़ रहा है। शाह के प्रचार अभियान के दौरान बीजेपी के कई दिग्गज मौजूद रहे। फिलहाल सभी राजनैतिक दल अपने-अपनी पार्टियों के जबरदस्त चुनाव प्रचार में लगे हुये हैं, अब ये जनता तय करेगी कि आखिरकार किसके माथे पर ताज बांधना है।

About Post Author