नई दिल्ली: मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर 2022(IMOTY) खिताब TVS Raider 125 अपने नाम कर लिया है। लॉन्च होने के बाद ही यह बाइक भारतीय युवाओं की फेवरेट बाइक बन गई है. यह बाइक वैल्यू फॉर मनी के साथ-साथ डिजाइन, टेक्नोलॉजी, माइलेज, परफॉर्मेंस और स्पोर्टी लुक के लिए जानी जाती है। यह बाइक 5 स्टेप एडजेस्टेबल mono-shock suspension के साथ आती है।
मोनो शॉक सस्पेंशन लो फ्रिक्शन फ्रंट सस्पेंशन स्पिलट सीट और 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है. मोटरसाइकिल में एक रिवर्स LCD digital speedometer दिया गया है. IMOTY की जूरी में कई वरिष्ठ पत्रकार शामिल होते हैं. जूरी पैनल कई पैमानों पर बाइकों का मूल्यांकन करते हैं, जिससे बाद संभावित दावेदारों को शॉर्टलिस्ट किया जाता है।
TVS Raider के फीचर्स
TVS Raider 125 में LCD डिजिटल स्पीडोमीटर, वॉयस असिस्ट फीचर से लैस 5 इंच का टीएफटी क्लस्टर, मल्टीपल राइडिंग मोड्स और सेगमेंट फर्स्ट अंडर सीट स्टोरेज समेत कई खास खूबियां दी गई हैं. Raider में टच स्टार्ट और सीट के नीचे सामान रखने जैसे फीचर्स मुहैया कराए हैं. इसमें आप हेलमेट, रिमाइंडर, यूएसबी चार्जर रख सकते हैं।
TVS Raider 125 Price
TVS Raider 125 की शुरूआती कीमत 82,921 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है. यह बाइक ड्रम और डिस्क, दो वेरिएंट्स में है. बाइक में IntelliGo नाम से स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम दिया गया है. इसमें ब्लैक अलॉय व्हील्ज, ट्यूबलेस टायर, रबर ब्रेक पेडल और अलॉय फूटपेग्स भी दिए हुए हैं।