मुंबई में भारी बारिश, लोकल ट्रेन सेवा पर लगा ब्रेक अलर्ट जारी

मुंबई : में बुधवार को भारी बारिश हुई,  जिसकी वजह से  उम्बेरमाली रेलवे स्टेशन और कसारा के बीच मुंबई लोकल ट्रेन सेवा रोक दी गई,  वहीं रेल ट्रैक डूबने के कारण इगतपुरी और खारदी के बीच रेल सेवा अस्थायी रूप से रोक दी गई,

महाराष्ट्र में मुंबई समेत कई शहरों में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है,  मुंबई में बुधवार को रुक-रुककर भारी बारिश हुई, ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है,  इस बीच बुधवार को भारी बारिश के चलते उम्बेरमाली रेलवे स्टेशन और कसारा के बीच मुंबई लोकल ट्रेन सेवा रोक दी गई।

 ठाणे जिले में उम्बेरमाली और कसारा रेल सेवा निलंबित

ठाणे जिले में उम्बेरमाली और कसारा स्टेशनों के बीच पानी जमा होने के कारण रात को सवा दस बजे से मध्य रेलवे के खारदी और इगतपुरी स्टेशनों के बीच रेल सेवा निलंबित करनी पड़ी। मध्य रेलवे के मुख्य प्रवक्ता शिवाजी सुतार ने बताया कि लंबी दूरी की रेलगाड़ियों में पुणे-दरभंगा स्पेशल और सीएसएमटी-वाराणसी स्पेशल का समय बदलना पड़ा।

 

About Post Author