बहन जी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
लखनऊ- आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी पार्टी की ओर से मोर्चा संभाल रहीं बसपा सुप्रीमों मायावती ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। आज बसपा सुप्रीमों ने ट्वीट के माध्यम से कांग्रेस पर हमला करते हुये कहा किउन्होंने ट्विट किया- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की हालत इतनी ज्यादा खस्ताहाल है कि पार्टी की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार ने कुछ घंटों के भीतर ही अपना स्टैंड बदल डाला है। ऐसे में बेहतर होगा कि लोग कांग्रेस को वोट देकर अपना वोट बरबाद ना करें, बल्कि एकतरफा तौर पर बसपा को ही वोट दें। आपको बताते चलें कि एक दिन पूर्व ही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बसपा के निष्क्रिय होने की टिप्पड़ी की थी।
कांग्रेस वोट काटने वाली पार्टी
सूबे की सियासत में हो रहे वार-पलटवार के बीच मायावती ने अपने अगले ट्वीट में कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस जैसी पार्टियां लोगों की नजर में वोट काटने वाली पार्टियां हैं। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी को उत्तर प्रदेश की सत्ता से बाहर करके यहां सर्व समाज के हित में और उनके जाने-परखे नेतृत्व वाली सरकार की जरूरत है, जिसमें बसपा का स्थान वास्तव में नम्बर एक पर है। फिलहाल उनके इस बयान के बाय सूबे की सियासत का मिजाज गर्म है।