बजट सत्र: आगाज पर बोले पीएम मोदी, सभी दल खुले मन से करें चर्चा

बजट सत्र आज से शुरू

दिल्ली- शीतसत्र के समापन के बाद देश में आज से संसद के बजट सत्र का आगाज हो रहा है। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक आज इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने अपने दिये गये उद्बोधन में कहा कि सभी दल खुले मन से बजट सत्र पर चर्चा करें। उन्होने कहा कि बजट सत्र देश के विकास के लिये काफी अहम है,  ये एक बड़े अवसर के रूप में आता है। उन्होने कहा कि बजट सत्र पूरे साल का खाता खोलता है, भारत में विकास के बहुत अवसर मौजूद हैं। इस दौरान उन्होने कहा कि बार-बार चुनाव से संसद सत्र प्रभावित होता है। इसके अलावा उन्होने बजट सत्र के सबसे मिलकर फलदाई बनाने की अपील भी की।

राष्ट्रपति का होना है अभिभाषण

आपको बताते चलें कि साल 2022 का यह पहला संसद सत्र है, इस मौके पर आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संसद के दोनो सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगे। अब से कुछ देर बाद राष्ट्रपति संसद को संयुक्त रूप से संबोधित करने कि लिये संसद पहुँच चुके हैं। यहाँ आपको एक बात और बता दें कि प्रधानमंत्री ने एक बात और जो कोड करने वाली कही है वो ये है कि देश में बार-बार चुनावों के होने संसदीय प्रकिया बधित होती है, ऐसे में कहीं न कहीं ये इस बात के संकेत के रूप में देखा जा रहा है कि इस सत्र में या बजट में कुछ ऐसा हो सकता है जिससे देश में एक ही बार में पूरे देश व प्रदेशों में चुनाव हों।

About Post Author