देश में जारी है कोरोना का आतंक, ओमीकॉन के मामले भी 1700 के पार,

नया वैरियंट ढा रहा कहर

दिल्ली- कोरोना के नये वैरियंट ओमीक्रॉन के आने के बाद, देश में कोरोना के मामलों में इजाफा देखा जा सकता है। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक देश में कोरोना के नये वैरियंट ओमीक्रॉन के मामले 1700 के पार पहुँच गये हैं। अकेले देश की व्यापारिक राजधानी मुंबई में बीते 24 घंटे में कोरोना के 6347 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं तो वहीं ओमीक्रॉन के अब तक 500 मामले हो चुके हैं।

दिल्ली में भी 3194 से अधिक नये मामले

इस वक्त देश की राजधानी दिल्ली में वैश्विक आपदा के मामलों में लगातार इजाफा देखा जा सकता है। दिल्ली में अब तक 3194 से   अधिक कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं जबकि पॉजिविटी रेट 4.59 के आसपास बताया जा रहा है। ऐसी स्थिति में राज्य सरकार अबऑड-इवेन लगाने के साथ ही और कड़े कदम उठाने  की तैयारी में है।

About Post Author