ताजमहल की सुरक्षा में सेंध, मचा हड़कम्प!

प्रतिबंधित एरिया में उड़ते नजर आये ड्रोन

आगरा- दुनियां के सात आश्चर्यों में से एक और भारत के गौरव ताजमहल को लेकर सुरक्षा अधिकारी कितने भी बड़े बड़े दावे कर लें लेकिन इसकी पोल उस वक्त खुल गई जब ताजमहल की सुरक्षा के लिहाज से अति सुरक्षित माने जाने वाले  प्रतिबंधित जोन में भी ड्रोन उड़ते देखे गये। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दुनियाँभर के सैलानियों के लिये आकर्षण का केन्द्र ताजमहल ऐरिया को स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा की द्रष्टि से अति सुरक्षित जोन में रखा हुआ है, लेकिन कल अतिसुरक्षित जोन में आने वाले  जनपद के थाना एत्मादौला के मेहताबबाग इलाके में अचानक शरारती तत्वों द्वारा उड़ाये गये ड्रोन ने स्थानीय प्रशासन को चिंता में डाल दिया।

गिरफ्तार हुये शरारती तत्व

ताज के अति सुरक्षित ऐरिया में ड्रोन को उड़ते देखे जाने की जानकारी मिलते ही ताज प्रशासन में हड़कम्प मच गया और हरकत में आई पुलिस ने तत्काल ड्रोन उड़ाने वालों की तलाश तेज कर दी। कड़ी मशक्कत के बाद आखिर पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने में कामयाब रही। ताजा समाचार मिलने तक गिरफ्तार आरोपियों से ड्रोन की बरामदगी करने के साथ ही पुलिस की पूंछताँछ लगातार जारी है। सूत्र बताते हैं कि गिरफ्तार आरोपियों से पूँछताँछ में उन्होने नियमों की जानकारी न होने की बात पुलिस को बताई है। बहरहाल पुलिस प्रत्येक पहलू पर नजर रख कर मामले की जाँच कर रही है।

About Post Author