Knews की खबर पर लगी मुहर, पटेल समूदाय से ही बनाया गया सीएम

गुजरात में सीएम पद के रण में आखिरकार भूपेन्द्र पटेल ने बाजी मार ली है गुजरात में सीएम के नाम को लेकर चल रहा बीजेपी का मंथन आखिरकार खत्म हो गया, विजय रुपाणी के इस्तीफे के बाद गुजरात में सीएम के तौर पर बीजेपी एक ऐसे चेहरे को तलाश कर रही थी , दो दिनों तक गुजरात में बीजेपी का मंथन चलता रहा, लेकिन मोदी और आमित शाह में ऐसा नाम सामने लाया जिससे सभी चौक गए, भूपेन्द्र पटेल को गुजरात की जिम्मेदारी दी गई यानि गुजरात में भूपेन्द्र राज, वैसे तो कयास लगाया जा रहा था की गुजरात के कद्दावर  नेता नितिन पटेल  को सीएम बनाया जाएगा लेकिन उनको ये जिम्मेदारी नहीं दी गई, सीएम की कुर्सी पर भूपेन्द्र पटेल को बैठाया गया, पहली बार विधायक बने भूपेन्द्र को गुजरात का सीएम बना दिया गया

Knews की खबर पर एक बार फिर मोहर लगी है

Knews की खबर पर एक बार फिर मोहर लगी है, रुपाणी के इस्तीफे के बाद Knews ने ये साफ कर दिया था की गुजरात की कमान पटेल समूदाय के नेता को ही सौंपी जाएंगी, गांधीनगर बीजेपी कार्यालय में विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें केंद्रीय पर्यवेक्षक नरेंद्र सिंह तोमर और प्रह्लाद जोशी की मौजूदगी में नए मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा की गई, विजय रूपाणी ने भूपेंद्र पटेल के नाम का प्रस्ताव रखा और सभी विधायकों ने भूपेंद्र पटेल के नाम पर सहमति जताई, बैठक के बाद बीजेपी ने भूपेंद्र पटेल के रूप में नए मुख्यमंत्री के नाम का औपचारिक ऐलान कर दिया ।

 

 

 

About Post Author