भारत सरकार ने कोविन पोर्टल पर एक नया फीचर और जोड़ दिया है. वहीं इस फीचर में अगर वैक्सीन लगवाने वाले व्यक्ति के वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट में किसी तरह की गलती हो तो वो अब आसानी से सही करवा सकता है. लोगो को इसके जुड़ी काफी परेशानी आती थी. जिसको देखते हुए अब कोविन पोर्टल के जरिए नाम, डेट ऑफ बर्थ या जेंडर से जुड़ी गलतियों को सुधारा जा सकेगा. चलिए जानते हैं सही करने की पूरी प्रक्रिया
- सबसे पहले http://cowin.gov.in पर जाएं.
- इसके बाद वैक्सीन लगवा चुके व्यक्ति को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉग इन करना होगा.
- ‘रेज एन इश्यू’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- नाम, ईयर ऑफ बर्थ और जेंडर में करेक्शन का ऑप्शन आएगा. इस पर सही का निशान आ जाएगा. फिर आप इसे सही कर सकते है. इस प्रक्रिया से आप आसानी से वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट को सही कर सकते हैं.