शाम 4 बजे से 9 बजे तक होगी लोकसभा की बैठक
दिल्ली- देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के प्रकोप को देखते हुये अब देश की संसद के समय में भी बदलाव किया जा रहा है। हमेशा से साथ-साथ चलती आईं लोकसभा व राज्यसभा के समय का अब परिवर्तन किया जायेगा। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक अब देश में राज्यसभा व लोकसभा के समयों में व्यापक बदलाव करते हुये 31 जनवरी से शुरू होने वाले बजट सत्र के दौरान कोविड मानदंड सुनिश्चित करने के लिए लोकसभा और राज्यसभा प्रत्येक दिन के अलग-अलग समय पर पांच-पांच घंटे की बैठक करेंगे। केंद्रीय बजट पेश करने के लिए लोकसभा की बैठक 1 फरवरी को सुबह 11 बजे होगी। बैठक 2 फरवरी से 11 फरवरी तक शाम 4 बजे से 9 बजे तक होगी। उधर राज्यसभा के समय में भी बदलाव किया जायेगा और कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुये राज्यसभा का संचालन किया जायेगा
आधिकारिक ऐलान अभी नहीं
सूत्र बताते हैं कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुये लोकसभा के समय को तो जारी कर दिया गया है, लेकिन अभी राज्यसभा का समय जारी किया जाना बांकी है। ऐसा कहा जा रहा है कि राज्यसभा की कार्रवाई को समय दिन में ही रखा जायेगा। फिलहाल कोरोना के कहर ने कभी न भंग न होने वाली राज्यसभा का समय जरूर बदलवा दिया है।