अहमदाबाद में बोले गृह मंत्री अमित शाह, प्रधानमंत्री मोदी ने नई शिक्षा नीति में गांधी के आदर्शों को किया शामिल

अहमदाबाद: अहमदाबाद के पालदी इलाके में स्थित कोचरब आश्रम में एक कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह। शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में अमित शाह ने संबोधित किया, जिसमें उनहोंने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के साथ-साथ कई सरकारी परियोजनाओं और योजनाओं में महात्मा गांधी के सिद्धांतों को शामिल किया है।

बता दे की, महात्मा गांधी के नमक सत्याग्रह की 92वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में दक्षिण गुजरात के दांडी तक एक साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाने गृह मंत्री अहमदाबाद पहुंचे थे। इस रैली के तहत 12 साइकिल चालक दांडी मार्च यात्रा मार्ग से गुजरते हुए महात्मा गांधी के संदेशों का प्रचार-प्रसार करेंगे।

हम गांधी के दिखाए रास्ते से भटक गए- अमित शाह

कहा, ‘‘समस्या यह है कि हम गांधी के दिखाए रास्ते से भटक गए. प्रधानमंत्री मोदी ने नई शिक्षा नीति में गांधी के आदर्शों को शामिल किया है. मसलन, मातृभाषा और राष्ट्रीय भाषाओं के साथ-साथ रोजगारपरक शिक्षा को महत्व देना। प्रधानमंत्री द्वारा सभी गांधीवादी सिद्धांतों को नई शिक्षा नीति में पिरोया गया है.”

अमित शाह ने किया नमक सत्याग्रह का जिक्र-

अमित शाह ने कहा, ‘‘नमक सत्याग्रह के दौरान गांवों में रात्रि प्रवास करते समय गांधी ने आम लोगों की समस्याओं को सुना. इन समस्याओं को समझने के बाद उन्होंने समाधान निकाला और उन समाधानों को अपने भाषणों के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया. प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी ने भी यही काम किया.”

About Post Author