75वें स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देशभक्ति पाठ्यक्रम को हरी झंडी देते हुए कहा कि हमने पिछले 70 सालों में सारे विषय पढ़ाएं, लेकिन देशभक्ति नहीं पढ़ाई. अब दिल्ली के स्कूलों में देशभक्ति की पढ़ाई होगी. भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर अब हम हर दिन आजादी की भावना का जश्न मनाने के लिए खुद को प्रतिबद्ध करें.
देशभक्ति के पाठ्यक्रम को हरी झंडी
दिल्ली में सरकारी स्कूलों के बच्चे अब देशभक्ति से ओतप्रोत होंगे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 75वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आज देशभक्ति पाठ्यक्रम को हरी झंडी देते हुए कहा कि हमने पिछले 70 सालों में सारे विषय पढ़ाएं, लेकिन देशभक्ति नहीं पढ़ाई. अब दिल्ली के स्कूलों में देशभक्ति की पढ़ाई होगी. भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर अब हम हर दिन आजादी की भावना का जश्न मनाने के लिए खुद को प्रतिबद्ध करें ।