नई जेनरेशन Renault Duster और Nissan Terrano की 2025 में किया लॉन्च, इन खूबियों से होंगी लैस!

KNEWS DESK – रेनॉ डस्टर और निसान टेरानो अपनी नई पीढ़ी के साथ सब4 मीटर एसयूवी के बाद अब कंपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में फिर से वापसी करने की तैयारी कर रही है| कोम्पनियानाप्नी नई कारों को बेहतरीन फीचर्स के साथ पेश करेगी| अभी ये तय नहीं है कि निसान टेरानो को नई एसयूवी कहा जायेगा या नहीं| जबकि घरेलू बाजार में हाई रिकॉल वैल्यू के चलते रेनॉ इसे डस्टर नाम ही देगी| ये दोनों एसयूवी अलग नाम के साथ थ्री-रो वाली एसयूवी भी होंगी|

Nissan Terrano And Renault Duster Suffering Water Seepage Issue

रेनॉ डस्टर और निसान टेरानो

नई पीढ़ी की डस्टर के लिए काफी समय से इंतजार किया जा रहा है| ये साइज में बड़ा लेकिन, रग्ड स्टाइलिंग थीम के साथ बिल्कुल नया मॉडल होगा| जहां डेसिया डस्टर को नया डेसिया फेस मिलेगा, वहीं रेनॉ वेरिएंट ज्यादा प्रीमियम लुक वाला होगा|

निसान के काउंटर पार्ट को भी अलग स्टाइल मिलेगी| ये दोनों एसयूवी अलग लुक में होंगी और केवल पेट्रोल इंजन के साथ आएंगी| लेकिन इनमें पावरफुल टर्बो पेट्रोल और हाइब्रिड इंजन होगा| पेट्रोल इंजन की देखभाल के लिए बड़ी पेट्रोल लाइन-अप मौजूद होने के चलते, डीजल नहीं होगा|इसके अलावा हम पिछले डस्टर के उलट AWD वैरिएंट की उम्मीद नहीं करते हैं| इसकी ऑफ-रोड अपील को बढ़ाया जा सकता है| हमें उम्मीद है, कि रेनॉ वेरिएंट को पहले और निसान वेरिएंट को बाद में लॉन्च किया जायेगा|नए प्लेटफॉर्म का मतलब जगह ज्यादा होगी| जिसके चलते यह नए राइवल से मुकाबला करने के लिए ढेर सारे फीचर से लैस होगी| दोनों ऑटोमेकर के पास एक इलेक्ट्रिक कार भी होगी, जिसे आने वाले समय में पेश किया जाएगा|

2025 में होगी लॉन्च 

उम्मीद है कि डस्टर अपनी नई पीढ़ी के रूप में 2025 तक भारत में एंट्री कर लेगी| जिसकी शुरुआत ऑटो एक्सपो 2025 से हो सकती है| मौजूदा डस्टर और टेरानो अपने वर्तमान वेरिएंट के साथ लंबे समय तक बिकने वाले मॉडल रहे हैं|

About Post Author