महिंद्रा की 5-Door Mahindra Thar 2024 में होगी लॉन्च, जानिए विस्तार में

KNEWS DESK – वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा अपनी अपकमिंग महिंद्रा थार 5-डोर को 2024 में पेश करेगी| फिलहाल थार 5-डोर अंतिम दौर की टेस्टिंग चल रही है| स्पाई तस्वीरों के जरिए इस लाइफस्टाइल ऑफ-रोडर को कई बार टेस्टिंग ले दौरान देखा गया है| हम आपको विस्तार में बताते हैं|

Mahindra Thar 5 Door Concept Looks Realistic | MotorBeam

डिजाइन

5-डोर थार कुछ मामूली कॉस्मेटिक बदलावों के साथ इसके 3-डोर मॉडल से अलग होगा| इसके कुछ डिजाइन Thar.e कॉन्सेप्ट से इंस्पायर्ड होंगे, जिसे 15 अगस्त, 2023 को दक्षिण अफ्रीका में पेश किया गया था| स्पाई तस्वीरों से इसके प्रोजेक्टर हेडलैंप, एक अपडेटेड फ्रंट ग्रिल और अपडेटेड एलईडी डीआरएल की डिटेल मिलती है| इसके साइड प्रोफाइल की बात करें तो, थार 5-डोर की लंबाई थोड़ी ज्यादा होगी| साथ ही इसमें बड़े साइड स्टेप्स, पिलर-माउंटेड हैंडल के साथ नए डिजाइन वाले अलॉय व्हील्स शामिल हैं| साथ ही नए एलईडी टेललैंप क्लस्टर को शामिल करने के साथ, अन्य रियर प्रोफाइल काफी हद तक 3-डोर थार के समान रहने वाली है|

5 Door Mahindra Thar का इंतजार हुआ खत्म, 4 महीने बाद उठेगा पर्दा | Mahindra  Thar 5 Door Launch Date in India and What is the estimated launch date of Mahindra  Thar 5-Door? | TV9 Bharatvarsh

इंटीरियर

महिंद्रा थार 5-डोर अपने 3-डोर मॉडल की तुलना में अपडेटेड यूजर इंटरफेस के साथ ज्यादा बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलने की उम्मीद है| साथ ही इसमें एक सिंगल-पेन सनरूफ, एक रियर पार्किंग कैमरा, एक नया फ्रंट आर्मरेस्ट और एक नए डिज़ाइन का सेंटर कंसोल शामिल है|

पावरट्रेन

नई 5-डोर थार में 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर टर्बो डीजल इंजन मिलने की संभावना है| पेट्रोल इंजन 200bhp की पॉवर और 370Nm/380Nm टॉर्क जेनरेट करेगा, जबकि इसके डीजल इंजन को दो अलग-अलग आउटपुट देने के लिए तैयार किया जाएगा, जिसमें 370Nm/400Nm के साथ 172bhp और 300Nm के साथ 130bhp पॉवर आऊटपुट मिलता है| यह लाइफस्टाइल ऑफ-रोड एसयूवी मॉडल लाइनअप दो गियरबॉक्स के विकल्प के साथ आएगी, जिसमें 6-स्पीड मैनुअल और एक 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन शामिल है| इसके अतिरिक्त इसमें 4X4 और 4X2 दोनों ड्राइवट्रेन सिस्टम का विकल्प मिलेगा| इस लाइफ स्टाइल एसयूवी का मुकाबला मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर और आगामी 5- डोर फोर्स गुरखा से होगा|

About Post Author