KNEWS DESK- महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी यानि एनसीपी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल ने शुक्रवार को नयी दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। यह बैठक मराठा समुदाय द्वारा आरक्षण की मांग को लेकर महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक संकट और एनसीपी पर दावे को लेकर निर्वाचन आयोग के समक्ष सुनवाई के बीच हुई है। एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष पटेल ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘दिल्ली में माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के साथ एक सार्थक बैठक हुई और दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं. शिष्टाचार भेंट करने और त्योहार की खुशियां साझा करने के अवसर के लिए आभारी हूं.’
बैठक में पवार के साथ पटेल और लोकसभा सदस्य सुनील तटकरे भी थे। जून में, एनसीपी के कुल 53 में से 40 से अधिक विधायकों के समर्थन के साथ और अपने चाचा तथा पार्टी प्रमुख शरद पवार को छोड़कर अजित पवार महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना सरकार में शामिल हो गए थे। अजित पवार ने इसके बाद पार्टी के नाम और चुनाव चिह्न पर अपना दावा जताया। इस मामले पर निर्वाचन आयोग सुनवाई कर रहा है।
इस दौरे की जानकारी एनसीपी अजित पवार गुट के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने ट्वीट कर दी। पटेल ने आज अमित शाह से मुलाकात की। इस यात्रा के अवसर पर उन्होंने अमित शाह को दीपावली की शुभकामनाएं भी दी। पटेल ने कहा, इसके अलावा, कुछ अच्छी चर्चाएं भी हुईं। इस बैठक के बाद मजराष्ट्र की राजनीति का पारा चढ़ गया है। बता दें, अमित शाह से मिलने से पहले अजित पवार और शरद पवार की भी एक मुलाकात पुणे में हुई थी। यह मुलाकात बाणेर में प्रतापराव पवार के घर पर हुई थी।
ये भी पढ़ें- Diwali 2023: एकता कपूर की दिवाली पार्टी में पहुंचीं Ananya Panday, रूमर्ड बॉयफ्रेंड Aditya Roy Kapur भी आए नजर