लैंबोर्गिनी अपनी Lamborghini Revuelto 6 दिसंबर को करेगी लॉन्च, एवेंटाडोर को करेगी रिप्लेस

KNEWS DESK – लैंबोर्गिनी अपनी पॉपुलर लैंबोर्गिनी एवेंटाडोर के सक्सेसर लेम्बोर्गिनी रेवुएल्टो को 6 दिसंबर, 2023 को भारत में लॉन्च करेगी| बेहतरीन फीचर्स के साथ पेश करेगी| आपको कार के बारे में विस्तार से बताते हैं|

Lamborghini Revuelto - Wikipedia

प्राइस और बुकिंग

भारतीय बाजार में लॉन्च जीने के बाद नई रेवुएल्टो की एक्स शोरूम कीमत लगभग 8.9 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है, जबकि इसकी ऑन-रोड कीमत 10 करोड़ रुपये के पार पहुंचने की संभावना है|लेम्बोर्गिनी के अपने इस नए फ्लैगशिप मॉडल के लिए नई बुकिंग शुरू करने की संभावना नहीं है, क्योंकि कंपनी ने इसने इस साल जून में घोषणा की थी कि इस मॉडल के लिए 2026 तक की एडवांस बुकिंग हो चुकी है| लेम्बोर्गिनी इंडिया को भारत में भी कुछ बुकिंग प्राप्त हुई है| लॉन्च के कुछ हफ्तों बाद इसकी डिलीवरी शुरू होने की उम्मीद है|

Lamborghini Revuelto 2023 review – a worthy successor to the Aventador? |  evo

इंजन 

नई रेवुएल्टो में एक 6.5-लीटर V12 इंजन के साथ 825hp और 725Nm का आऊटपुट मिलता है, जबकि तीन इलेक्ट्रिक मोटर्स भी एक 3.8kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक से जुड़े हैं और इसका कंबाइंड आउटपुट 1,015hp है| इसमें 8-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के सभी व्हील्स को पॉवर मिलती है| ऑल-व्हील ड्राइव लेआउट के साथ यह कार मात्र 2.5 सेकंड के 0-100kph की स्पीड पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 350kph से अधिक है|

डिजाइन और इंटीरियर 

लेम्बोर्गिनी का सिग्नेचर डिजाइन रेवुएल्टो में साफ तौर पर देखा जा सकता है| जिसमें बहुत सारे शार्प, पॉइंटेड और यूनिक बिट्स हैं. वाई-आकार के डिजाइन के साथ इस सुपरकार के हेडलाइट्स और एयर इंटेक, वाई-आकार के लाइटिंग सिग्नेचर और टेल लैंप और हेक्सागोनल-आकार के एग्जास्ट तक सब कुछ काफी शानदार लुक देते हैं| रेवुएल्टो में सीजर डोर्स मिलते हैं| इसका इंटीरियर बिल्कुल नया है, और यह भी वाई-आकार डिजाइन थीम के साथ आते हैं| इसके फ्रंट और सेंटर एक 8.4-इंच वर्टिकल टचस्क्रीन है, और इसके साथ 12.3-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 9.1-इंच पैसेंजर-साइड डिस्प्ले भी है| इन तीनों स्क्रीन के साथ स्टीयरिंग व्हील के अलावा अधिकांश फिजिकल बटंस को भी हटा लिया गया है. इस कार का मुकाबला फेरारी के SF90 स्ट्रैडेल से होगा, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 7.5 करोड़ रुपये है|

About Post Author