हुंडई 2024 में अपनी Hyundai Casper EV करेगी लॉन्च, टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट

KNEWS DESK – आज कल सभी ईवी कारों को काफी पसंद कर रहे हैं जिसके चलते सभी वाहन निर्माता कंपनियां अपनी-अपनी ईवी कारों को बाजार में बिक्री के लिए पेश कर रही हैं| दक्षिण कोरियाई कंपनी हुंडई भी अपने ईवी वाहनों को बाजार में पेश करने की तैयारी कर रही है| कुछ दिनों पहले जानकारी मिली थी कि हुंडई एक एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक कार तैयार कर रही है, जो कैस्पर माइक्रो एसयूवी पर आधारित होगी| अब कैस्पर इलेक्ट्रिक को यूरोप में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है| आपको ईवी के बारे में विस्तार से बताते हैं|

Hyundai Casper EV Could Be On The Cards For Australia EV Update Media -  Electric Vehicles and Battery Industry News & Updates

लॉन्च

कैस्पर का इलेक्ट्रिक मॉडल 2024 की दूसरी तिमाही में लॉन्च होने की उम्मीद है, जबकि इसका उत्पादन अगले साल की शुरुआत में शुरू हो सकता है| कैस्पर इलेक्ट्रिक K1 प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जो ग्रैंड i10, एक्सटर और कैस्पर ICE के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है|

डिजाइन

इस कार के लिए ग्वांगजू ग्लोबल मोटर्स (जीजीएम) फिर से उत्पादन का नेतृत्व करेगी| देखा गया टेस्टिंग मॉडल मॉडल पूरी तरह से मोटे चित्तीदार कपड़े से ढका हुआ था| इस एसयूवी में ट्राइएंगुलर ग्रिल पैटर्न और गोल हेडलैंप देखे गए हैं| इस छोटी एसयूवी में कुछ ड्राइवर एसिस्ट सिस्टम भी मिलने की उम्मीद है, जबकि केबिन में भी कुछ बदलाव और अपडेट मिल सकता है|

Press release | Hyundai Casper EV - The Car Guy | by Bob Aldons

मुकाबला

उम्मीद है कि इलेक्ट्रिक एसयूवी को शेवरले की बोल्ट ईवी से मुकाबला करने के लिए लॉन्च किया जाएगा, जो कोरियाई छोटे ईवी बाजार में बहुत लोकप्रिय है| दावे के अनुसार शेवरले बोल्ट ईवी एक बार चार्ज करने पर 400 किमी की ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है, और आगामी कैस्पर इलेक्ट्रिक में भी समान ड्राइविंग रेंज के साथ आने की उम्मीद है|

एक्सटर ईवी

एक नए ग्रैंड i10 Nios आकार के इलेक्ट्रिक मॉडल पर भी काम कर रही है, जो यूरोपीय बाजार में आ सकता है| कंपनी पहले ही भारत में ग्रैंड i10 Nios प्लेटफॉर्म पर आधारित एक्सटर माइक्रो एसयूवी लॉन्च कर चुकी है| उम्मीद की जा रही है कि हुंडई अगले कुछ समय में भारत में एक्सटर माइक्रो एसयूवी का इलेक्ट्रिक मॉडल भी लॉन्च कर सकती है| अगर यह कार लॉन्च होती है तो भारत में इसका मुकाबला आगामी टाटा पंच ईवी से होगा|

About Post Author